नोएडा पुलिस की बाइक सवार बदमाशो से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान सादिक नाम के शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली।

" alt="" aria-hidden="true" />नोएडा पुलिस की बाइक सवार बदमाशो से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान सादिक नाम के शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली। चैकिंग के दौरान बिना नंम्बर प्लेट अपाचे बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़। सादिक नाम के शातिर बदमाश को पैर में लगी गोली। एक बदमाश फरार, घायल बदमाश हॉस्पिटल को किया गया जिला अस्पताल भर्ती । घायल बदमाश पर एक दर्जन मुकदमे है दर्ज। पूर्व में लूट , छिनैती जैसी वारदातों दे चुका है शातिर बदमाश अंजाम। बदमाश से एक बाइक व तमंचा,  कारतूस बरामद फरार सुरजीत नाम के बदमाश के लिए पुलिस कर रही है कॉम्बिंग। फेस 3 थानां पुलिस की सेक्टर 119 में एल्डिको अपार्टमेंट के पास  हुई मुठभेड़। थाना फेस थर्ड कोतवाल अमित सिंह व पुलिस टीम की बड़ी सफलता।