गौतमबुद्धनगर 17 मार्च, 2020 उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि दनकौर- आजायबपुर के मध्य ग्राम रिठौरी पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 142/बी, 19 मार्च सुबह 8:00 बजे से से 21 मार्च, 2020 कि शाम 8:00 बजे तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
दनकौर- आजायबपुर के मध्य ग्राम रिठौरी पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 142/बी, 19 मार्च से 21 मार्च, 2020 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद।